महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को आज (बुधवार) ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी-लांड्रिंग के एक मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया। ईडी के अधिकारी सुबह ही नवाब मलिक के घर पहुंच गए थे और पूछताछ के लिए उनको साथ लेकर ऑफिस चले आए थे, जिसके बाद उनसे लंबी पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद नवाब मालिक को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने नवाब मलिक की 14 दिन की हिरासत मांगी है।
इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल आज तक पर बहस चल रही थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं। डिबेट के दौरान प्रेम शुक्ला ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का बयान है। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार गिरने ना पाए और महा विकास आघाडी सरकार का मंत्री भंगार के दाम पर जमीन खरीद ले और ईडी के पास पूरा प्रमाण हो तो क्या ईडी गिरफ्तार नहीं करें? सिर्फ इसलिए क्योंकि वह महा विकास आघाडी सरकार के मंत्री हैं।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के आरोपों के जवाब में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, “इनके (बीजेपी) प्रवक्ता टीवी चैनल पर आकर रोज यह दंभ भरते रहते हैं कि सरकार गिरने वाली है। वैसे तो मैं इनके प्रवक्ताओं का जवाब नहीं देना चाहती है और इस (प्रेम शुक्ला) प्रवक्ता के मुंह भी नहीं लगना चाहती, लेकिन मैं जवाब दे रही हूं।” शिवसेना सांसद के बयान पर प्रेम शुक्ला ने टोकते हुए कहा कि, “ये दाऊद के मुंह लगते है।”
नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, “महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ईडी के लोग घर में घुसकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। पुराने मामलों को निकाल कर जांच हो रही है, 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। आने वाले दिनों में, मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े, मैं एक – एक अधिकारी को एक्सपोज करूंगा।”
नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर पूरा विपक्ष एकजुट दिख रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शरद पवार से फोन पर बात की। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।