दादरी में गोमांस खाने को लेकर हुई हत्या मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिये जाने के मुद्दे पर महीनों हीलाहवाली कर रही उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि यदि इलाहाबाद उच्च न्यायालय को लगे कि सीबीआई जांच प्रासंगिक है तो वह अदालत के आदेश का पालन करेगी। सरकारी प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘यदि अदालत को लगे कि जांच में कुछ अधूरा रह गया है तो सरकार तत्काल संज्ञान लेगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि अदालत को लगता है कि सीबीआई जांच प्रासंगिक है तो सरकार उसके आदेश का पालन करेगी।’’

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फरवरी में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से एक याचिका पर जवाबतलब किया था। याचिका नोएडा से भाजपा के एक कार्यकर्ता की ओर से दायर की गयी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसे बीफ खाने को लेकर हुए दादरी हत्या मामले में गलत ढंग से फंसाया जा रहा है। कार्यकर्ता ने अदालत से आग्रह किया कि वह मामले की सीबीआई जांच का निर्देश दे।

न्यायमूर्ति बाला कृष्ण नारायण और न्यायमूर्ति नाहीद आरा मूनिस ने केंद्र और राज्य सरकारों से चार सप्ताह में जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा था। इसके बाद याचिकाकर्ता को जवाबी हलफनामे पर अपनी बात रखने के लिए दो सप्ताह का समय और दिया। मामले की सुनवाई की तारीख छह अप्रैल तय की गयी है।

भाजपा कार्यकर्ता संजय सिंह की याचिका पर अदालत ने उक्त आदेश दिया। याचिका में आरोप लगाया गया कि राज्य पुलिस मामले की जांच निष्पक्ष ढंग से नहीं कर रही है और उन्हें जबर्दस्ती एवं गलत ढंग से इस मामले में फंसा रही है। राज्य पुलिस सत्ताधारी सपा सरकार के इशारे पर ऐसा कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह बनाम भारत सरकार एवं अन्य आपराधिक रिट याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष दायर की गयी, जिसमें याचिकाकर्ता का ये कहना गलत है कि जांच राजनीतिक या प्रशासनिक दबाव में की गयी। उन्होंने कहा कि वस्तुत: जांच निष्पक्ष साक्ष्यों एवं प्रमाणों पर आधारित है। आरोपपत्र उन्हीं आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया गया, जिनके खिलाफ ठोस सबूत पाये गये।

अखलाक की हत्या 28 सितंबर 2015 को कर दी गयी थी। अखलाक की पत्नी का आरोप है कि दस से 15 हथियारबंद लोग उसके घर में घुस आये और उसके पति एवं पुत्र दानिश को पीटना शुरू कर दिया। उनका इरादा दोनों की हत्या करना था। पत्नी ने आगे कहा कि वह, उसकी सास तथा बेटी ने अखलाक और दानिश को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।