दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), पीडब्ल्यूडी और पुलिस द्वारा एक संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान में घरों को गिरा रहे बुल्डोजर को रोकने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी की नेता वृंदा करात कार्यकर्ताओं के साथ उसके सामने खड़ी हो गईं। उन्होंने कहा कि “बुल्डोजर को मेरे ऊपर से होकर गुजरना पड़ेगा। हम गरीबों के घरों और दुकानों को ऐसे नहीं गिराने देंगे।” उन्होंने बुल्डोजर के आगे खड़े होकर एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी के अफसरों और उनकी कार्रवाई का भारी विरोध किया। हालांकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “जो भी कार्रवाई हो रही है, वह कानून के मुताबिक ही हो रही है।”

इस बीच दिल्ली के ओखला क्षेत्र से ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को टि्वटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रमजान के पवित्र महीने में जहांगीरपुरी इलाके में एक विशेष समुदाय के लोगों को परेशान करने के लिए उनके घरों को तोड़ने से क्षेत्र में माहौल और खराब हो जाएगा।

खान ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेताओं से इस तरह की कार्रवाई से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि देश का माहौल पहले ही खराब हो चुका है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने कहा, “इसे अगर समय पर नहीं रोका गया तो इस तरह की घटिया राजनीति देश को बर्बाद कर देगी।”

इससे पहले, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने मंगलवार को एनडीएमसी के महापौर को जहांगीरपुरी में “दंगाइयों” के अवैध निर्माण की पहचान करने और बुल्डोजर का उपयोग करके उन्हें ध्वस्त करने के लिए एक पत्र लिखा था। ‘आप’ नेता ने एनडीएमसी के इस कदम का विरोध करते हुए कहा, ”देश का माहौल पहले ही खराब हो चुका है और इसे और खराब करने की कोशिश की जा रही है। अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।”

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था।

कार्रवाई के दौरान शीर्ष अदालत से बुल्डोजर रोकने के आदेश पर दिल्ली के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा, “जहांगीरपुरी में एनडीएमसी द्वारा किए गए विध्वंस अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है। सिविक एजेंसी (उत्तरी दिल्ली नगर निगम) को निर्णय लेने दें..हम यहां सिविक एजेंसी को समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए हैं।” भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने जहांगीरपुरी में दो दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने की घोषणा की है।

उधर, जमीयत उलमा-ए-हिंद के सचिव ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि जहांगीरपुरी में विध्वंस अभियान चल रहा है। हमने इस अभियान को रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली के मेयर, पुलिस, मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है। दंगों की स्थिति के बाद ऐसा करके आप केवल दंगाइयों का पक्ष ले रहे हैं, एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं, सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।”