देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं। अस्पतालों में अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टर और नर्स दिन रात मरीजों के इलाज में लगे हुए है। इसी बीच दिल्ली सरकार के एक अस्पताल से 40 नर्सों का कॉन्ट्रैक्ट अचानक खत्म कर उन्हें नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा जनकपुरी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर से ड्यूटी पर रखी गईं 40 नर्सों का कॉन्ट्रैक्ट अचानक खत्म कर दिया गया। इसे लेकर नर्सों ने अस्पताल के बाहर धारना प्रदेशन भी किया है। एक नर्स ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि उन्हें अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसा क्यों किया गया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। अफसरों ने भी अब तक उन्हें हटाने के बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। नर्स ने बताया कि कोरोना के इस मुसीबत भरे समय में उन्होंने मेहनत की है और वे अपनी नौकरी वापस चाहते हैं।

कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने और बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहा है। ऐसे में 40 से अधिक नर्सों के कॉन्ट्रेक्ट को अचानक समाप्त किया जाना सवाल खड़ा करता है। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 1,22,793 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 16,031 है। वहीं 1,03,134 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 3,628 लोगों की जान जा चुकी है।