दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में शादी समारोह स्थल पर दूल्हे का असमान्य तरीके से प्रवेश हुआ। दूल्हा पुलिस की जिप्सी में सवार होकर शादी करने पहुंचा। हालांकि इसकी वजह कोई अपराध नहीं बल्कि लॉकडाउन के नियम रहे और पुलिस ने मदद करते हुए विवाह समारोह तक उसे पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले नरेश अहलूवालिया ने पुलिस से संपर्क किया और ग्रेटर कैलाश-1 स्थित आर्य समाज मंदिर तक बेटे की शादी में शामिल होने के लिए उसे और परिवार के सदस्यों को पहुंचाने में मदद करने का अनुरोध किया।
इसके बाद कालकाजी पुलिस थाने के अधिकारी की अनुमति के बाद कौशल और उनके माता-पिता को पुलिस के वाहन में मंदिर ले जाया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया। वधू पक्ष की ओर से दुल्हन पूजा, उनके पिता और मंदिर के पुजारी विरेंद्र मौजूद रहे। शादी होने के बाद दूल्हे कौशल और दुल्हन को पुलिस के वाहन से ही घर पहुंचाया गया।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े स
वहीं दिल्ली सरकार ने शनिवार को निर्णय लिया कि केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस और मोहल्लों में स्थित दुकानें खोली जाएंगी लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार बढ़कर को 2,625 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 111 ताजा मामले सामने आए। एक व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई।
वर्तमान में दिल्ली में 1,702 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हैं। राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 95 हो गई। उपचार के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई। शनिवार को केवल 12 मरीज ठीक हुए जो 17 अप्रैल से लेकर अब तक सबसे कम है।
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के दिशा निर्देश जारी होने के बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि वह मोबाइल फोन, वस्त्र और स्टेशनरी की दुकानों समेत आस पड़ोस और मोहल्ले की दुकानें खोलने की अनुमति देगी। हालांकि दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में स्थित दुकानें बंद रहेंगी और इन क्षेत्रों में कोई गतिविधि संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आदेश के अनुसार बाजार में स्थित दुकानें और मॉल तीन मई तक बंद रहेंगे।
