एक तरफ कोरोना से रोज मरने वाले का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोग भी भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है। यहाँ सपा के जिला महासचिव ने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए बेटे के जन्मदिन पर लोगों की भारी भीड़ जुटा ली थी। जिसकी फोटो व वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की थी। हरदोई पुलिस ने मामले की भनक पड़ते ही समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सहित कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 100 लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।
आपको बता दें कि हरदोई जिले के सपा के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव ने 26 मई को अपने बेटे अभय प्रताप सिंह के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ये कार्यक्रम उन्होंने अपने मूल निवास अरवल थाना क्षेत्र के बरगदा पुरवा में आयोजित किया था। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे। जन्मदिन मनाने के लिए लोगों में उत्साह इतना था कि लोग कोविड प्रोटोकॉल भी भूल गए, इस दौरान अधिकतर लोग बगैर मास्क शामिल हुए और सोशल डिस्टेंडिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया।
वीरेंद्र सिंह यादव ने बेटे के जन्मदिन की तस्वीरें व वीडियो जैसे ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की, लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए वीडियो वायरल कर दी। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने सपा नेता व उनके समर्थकों सहित करीब 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में अरवल के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सपा नेता को देर शाम तक गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। वहीं सपा के जिलाध्यक्ष ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे सपा समर्थकों का उत्पीड़न बताया।
उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष की रैली में भीड़ जमा होती है। भाजपा कार्यकर्ता भीड़ जमा करते हैं तो उनपर करवाई नहीं होती, लेकिन द्वेष की भावना से सपा के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव को जेल भेजा गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वैवाहिक समारोह या किसी भी तरह के समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर रखी है। यूपी में विवाह समारोह में अधिकतम 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं।