लॉकडाउन के दौरान अपने राज्य वापस जा रहे प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालही में औरंगाबाद रेल हादसे में 16 मजदूरों की और एमपी में आम से लदे एक ट्रक के पलटने से कुछ मजदूरों की मौत हो गई थी। अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो और मजदूरों के सड़क हादसों में मारे जाने की खबर है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बिहार के रहने वाले एक मजदूर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस के मुताबिक एक अन्य मजदूर जो साइकल से अपने घर जा रहा था उसकी मौत यूपी के रायबरेली में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह दो प्रवासी मजदूर हरियाणा के अंबाला कैंट में सड़क किनारे चल रहे थे, जब वे एक एसयूवी की चपेट में आ गए। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, मजदूर बिहार की ओर जा रहे थे। अचानक से कार तेज गति से घुसी और नियंत्रण से बाहर हो गई। चालक लापता है लेकिन कार को जब्त कर लिया गया है।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट.

रायबरेली की एक अन्य घटना में साइकल से बुलंदशहर से बिहार जा रहे 25 साल के प्रवासी मजदूर शिव कुमार दास को कार ने टक्कर मार दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के ब्रेक फेल हो गए थे, इसके बाद ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। जिसके चलते दास की मौत हो गई और चालक भी बुरी तरह घायल हो गया है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते लाखों प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। उनके पास ना तो काम है ना ही खाने- पीने का समान खरीदने के लिए पैसे। ऐसे में शहर में रह रहे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए मजबूर हैं। ये मजदूर पैदल, या पटरी के रास्ते, या किसी बहन में छिपकर राज्यों की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक देश में घर वापसी के लिए निकले 70 से अधिक मजदूरों की मौत हो चुकी है। हाल ही में औरंगाबाद में 16 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया था तो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।