कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी के मामले रुकते नजर नहीं आ रहे हैं। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है जहां मेडिकल सर्वे के लिए गए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने बदसलूकी की है। इतना ही नहीं उन लोगों अभद्र भाषा का इस्तेमाल का किया और साथ ही उनपर पत्थर फेंकने की धमकी भी दी।
मामला उज्जैन के बिलोतीपुरा इलाके में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने के लिए पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इन लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी और जानकारी देने से इंकार किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने उनपर पत्थर फेंकने की भी धमकी दी।
Madhya Pradesh: A medical team that had visited Bilotipura area in Ujjain for a medical survey of the residents of the area claim that they were verbally abused and threatened by the residents who had refused to share information with them. pic.twitter.com/PEvwJrM3r3
— ANI (@ANI) April 7, 2020
स्वास्थ्यकर्मी अर्चना शर्मा ने बताया कि, लोगों ने कहा कि वह अपनी जानकारियां साझा नहीं करेंगे। जब उनसे कहा गया कि यह उन लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। इस पर उन लोगों ने हमपर पत्थर फेंकने की धमकी दी। पुलिस को हमारे साथ चलना पड़ा। स्थानीय वॉलेंटियर्स की मदद के बाद स्थिति में सुधार हुआ।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 354 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के 4421 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?