JNU Shivaji Jayanti: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में शिवाजी जयंती पर विवाद शुरू हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं पर शिवाजी की तस्वीर को फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं जेएनयू छात्रसंघ ( JNUSU) की ओर से ABVP पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। हाल ही में हुए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद जेएनएयू फिर से चर्चाओं में शुमार हो गया है।

ABVP ने वामपंथी छात्रों पर लगाया शिवाजी के अपमान का आरोप

शिवाजी जयंती मनाने पर जेएनयू में हुए विवाद पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ABVP Delhi के ट्विटर हैंडल से रविवार रात को कुछ तस्वीरें शेयर कर इस मामले में वामपंथी छात्रों पर शिवाजी की तस्वीर को जमीन फेंकने का आरोप लगाया गया है। ट्वीट में कहा गया है, ” #जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा #वीर_शिवाजी के चित्र से माला उतारा गया और तोड़ फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया। अभाविप इसकी कड़ी निंदा करती है एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है।”

JNUSU का ABVP पर आंदोलन को रोकने का आरोप

शिवाजी जयंती पर जेएनयू में हुए हंगामे को लेकर JNUSU की ओर से जारी बयान में ABVP पर छात्रों के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि जातिगद भेदभाव के खिलाफ शुरू JNUSU के आंदोलन को रोकने के मकसद से ABVP ने ये हंगामा किया है। आईआईटी बॉम्बे में 12 फरवरी को हॉस्टल से कूदकर खुदकुशी करने वाले छात्र दर्शन सोलंकी के पिता की अपील पर जेएनयू में छात्र संघ ने जातिगत भेदभाव के खिलाफ कैंडल मार्च का आयोजन किया था।

क्या है पूरा मामला

ABVP की ओर से लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन और JNUSU के आरोपों को खारिज कर दिया गया है। परिषद ने दावा किया कि शिवाजी जयंती मनाने के दौरान JNUSU कार्यकर्ताओं ने शिवाजी की तस्वीर से माला हटा दी थी और तस्वीर को भी फेंक दिया। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। वहीं जेएनएसयू ने कहा कि परिषद वाले बिना इजाजत वहां शिवाजी की तस्वीर लगाकर कार्यक्रम कर रहे थे। इसलिए उसे हटा दिया गया। जेएनयू छात्रसंघ ऑफिस के पास हंगामे की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी और कई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की।

BBC की डॉक्यूमेंट्री पर भी बवाल

JNU में इससे पहले PM नरेंद्र मोदी पर बनाई गई BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री ‘India: The Modi Question’की स्क्रीनिंग को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ था। लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन की ओर से प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री देखने की जिद के दौरान कई घंटों तक JNU कैंपस की बत्ती गुल हो गई थी। उस दौरान पत्थरबाजी किए जाने की खबर भी सामने आई थी।