सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के तीसरे पार्ट की शूटिंग मध्यप्रदेश में जारी है। ऐसे में फिल्म किसी न किसी वजह से सुर्खियों में है। ऐसे में अब फिल्म विवाद में है एक सीन को लेकर जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया के फोटोज के मुताबिक शिवलिंग के ऊपर तख्त लगाया गया है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी विरोध जताया है।

हिंदुओं की भावनाओं का अपमान: दरअसल सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान स्टारर फिल्म दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर में जारी है। शिवलिंग के ऊपर तख्त लगाने के मामले में सलमान खान पर हिंदुओं की भावनाओं के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। वही वायरल फोटोज के आधार पर कुछ लोगो शिवलिंग के पास गलत तरीके से भी बैठे नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘खान साहब, ‘वन्दे-मातरम’ कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच कि आप 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर ‘शिव-लिंग’ पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे।’

National Hindi News, 4 April 2019 LIVE Updates: जानें आज के बड़े अपडेट्स

 

कांग्रेस पर भी किया हमला: डॉ हितेश वाजपेयी ने एक और ट्वीट करते हुए कांग्रेस को घेरा और लिखा- ‘क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बताएंगे कि इस अपवित्र ‘हिंदुत्व’ विरोधी कार्य को आपका समर्थन है ? यदि नहीं तो हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का यह प्रयास नहीं है? क्या मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान लेंगे जिससे एक वर्ग को भड़काने का प्रयास हो रहा है?’

 

 

सलमान खान ने दी सफाई: इस पूरे मामले पर सलमान खान ने सफाई देते हुए कहा वो बॉक्स शिवलिंग की सुरक्षा के लिए ही लगाया गया था। फिर भी आपको लगता है कि मैं गलत हूं और आप चाहते हैं कि शूटिंग न हो तो मैं तुरंत पैकअप करके चला जाऊंगा। इसके साथ ही सलमान ने सीएम कमलनाथ द्वारा इंदौर के आसपास के क्षेत्र में शूटिंग करने के आग्रह का हवाला देते हुए कहा- कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर का चयन किया गया है। मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी थे। मैं तो इसे अपना घर समझ कर आया हूं। साथ ही महेश्वर का नाम हो इसलिए फोटो- वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।