राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मैच में अनियमितताओं और खेल को राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगा रही है। रविवार को उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी वैभव गहलोत का पुतला फूंकने जा रही थी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला लेकर ही भाग गए।
बीजेपी वैभव गहलोत पर जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित मैच में अनियमितताओं का आरोप लगा रही है। इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और 12वीं रोड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के बाहर कार्यकर्ता वैभव गहलोत का पुतला फूंकने पहुंचे थे। तभी कांग्रेसी पुतला लेकर भाग निकले और बीजेपी के पूरे प्लान पर पानी फिर गया। शायद यह पहला ऐसा मामला होगा कि किसी पार्टी द्वारा प्रदर्शन के दौरान दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता पुतले को ही लेकर भाग गए।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि खेल के नाम पर राजनीति की जा रही है और बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में सिर्फ कांग्रेस नेताओं को ही पास दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पास सभी प्रतिनिधियों को दिए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पानी की बोतल 100 रुपए और कचोरी के 60 रुपए लिए जा रहे हैं। जोशी ने कहा कि आम जनता और खेल प्रेमियों के साथ हो रही वसूली पर बीजेपी कार्यकर्ता कभी चुप नहीं बैठेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और इसे गलत बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जब मल्टीप्लेक्स और अन्य जगहों पर ऊंचे दामों पर खाने-पीने के सामान बिकते हैं, तब उनके खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं किया जाता। कहा गया कि 19 साल बाद जोधपुर में लीजेंड क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में बीजेपी का विरोध जायज नहीं है।
बता दें कि 30 सितंबर से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण की शुरुआत हुई। इसके लिए वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, पार्थिव पटेल समेत खिलाड़ी यहां मौजूद हैं।
