Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद रविवार (4 अगस्त, 2022) को जम्मू पहुंचे। जम्मू के सैनिक कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंप्यूटर-ट्विटर से नहीं, बल्कि खून-पसीने से बनी है। हमने कांग्रेस बनाई है। मैं किसी के लिए बुरा नहीं चाहूंगा। इस दौरान आजाद ने अपनी नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया।

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है, इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है। आजाद ने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि उन्हें ट्वीट नसीब करे और हमें जमीन नसीब करे। वो ट्विटर पर ही खुश रहें।

आजाद ने कहा कि आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोगों को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए, इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है।

कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा, जिसे हर कोई समझ सके।

बता दें, 26 अगस्त, 2022 को गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने का बाद आजाद ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। वहीं गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जयराम रमेश ने उन पर तीखा हमला बोला था। उनका कहना था कि एक व्यक्ति जिसके साथ कांग्रेस नेतृत्व द्वारा सबसे अधिक सम्मान के साथ व्यवहार किया गया है। उसने अपने शातिर व्यक्तिगत हमलों से धोखा दिया है जो उसके असली चरित्र को उजागर करता है। जीएनए (गुलाम नबी आजाद) का डीएनए ‘मोडी-फाइड’ है।

कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के दिल्ली स्थित घर और VIP ट्रीटमेंट को लेकर भी तीखे आरोप जड़े। बताया जाता है कि गुलाम नबी आजाद के दिल्ली स्थित साउथ एवेन्यू के आवास को तीन दिन पहले ही सरकार की तरफ से एक्सटेंशन मिला था।