कांग्रेस की ओर से संसद का कामकाज बाधित किए जाने के बीच भाजपा ने उस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह अपने स्वार्थी हितों के चलते ‘नेशनल हेरल्ड’ मामले का इस्तेमाल राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने और देश के विकास को बंधक बनाने के लिए कर रहे हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि मुख्य विपक्षी दल विकास के मार्ग में अवरोध पैदा कर रहा है जबकि यह खुद कांग्रेस के लिए ही आत्मघाती साबित होगा।
बैठक में ‘नेशनल हेरल्ड मामला :
परिवार का लोभ और राष्ट्रीय ब्लैकमेल’ शीर्षक से एक पुस्तिका भाजपा सांसदों में वितरित की गई।बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि भाजपा ने विप जारी किया है और अपने सदस्यों से शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के दौरान दोनों सदनों में उपस्थित रहने को कहा है। सरकार सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराने की उम्मीद कर रही है, हालांकि विपक्ष के रवैये को देखते हुए इसकी संभावना काफी कम दिख रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह सरकार और पार्टी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाएगी जिस दौरान कई समारोह आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा संसदीय दल को बताया गया कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में कौशल विकास परियोजना समेत युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नकवी ने कहा कि बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां इस दिशा में आगे बढ़ेंगे और विकास को गति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने चेन्नई बाढ़ राहत के लिए 10-10 हजार रुपए का योगदान देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय पार्टी ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश के विकास के मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास बताया है।
यह उस पार्टी के तुच्छ और स्वार्थी राजनीतिक हितों के लिए है। यह कांग्रेस के लिए आत्मघाती भी हो सकता है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री नकवी ने कहा,‘नेशनल हेरल्ड मामले का इस्तेमाल राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस को यह देखना चाहिए कि यह मामला राष्ट्रहितों को नुकसान न पहुंचाए।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर सीबीआइ के छापे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर काम के लिए प्रधानमंत्री को दोषी ठहराने का फैशन बन गया है। उन्होंने कहा, ‘यह मोदी फोबिया है। अगर किसी को पेट में भी दर्द हो तो यह दावा किया जाएगा कि यह बीमारी पीएमओ से आई है।’
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सांसदों से कहा कि सरकार जीएसटी और अन्य विधेयकों को पारित कराने के वास्ते विपक्षी दलों से बात कर रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गढ़े गए मुद्दों और झूठ को लेकर फर्जी लड़ाई कर रही है और संसद का कामकाज बाधित कर रही है। पार्टी नेताओं से वाजपेयी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करने, दलित क्षेत्रों में गरम कपड़े वितरित करने और कल्याण कार्यक्रम चलाने को कहा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ व्यस्तताओं के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। इसमें राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। नकवी ने कहा कि वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सदस्यों को पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हुई बैठक के बारे में जानकारी दी और इसके परिणाम पर खुशी जताई।