Hanuman Chalisa Mumbai: कर्नाटक चुनाव में पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद रविवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय निरुपम के साथ पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मीडिया से बात करने के दौरान भाजपा पर निशाना साधा।

संजय निरुपम ने कहा, ‘कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से दुष्प्रचार किया कि कांग्रेस पार्टी अगर चुनाव जीतेगी तो बजरंग बली के ऊपर बैन लगा देगी। इस दुष्प्रचार का जवाब कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को जबरदस्त तरीके से दिया है। निरुपम ने कहा कि हमने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी न कि बजरंग बली को। बजरंग बली को दुनिया की कोई ताकत बैन नहीं कर सकती। हम सब बजरंग बली के उपासक हैं और हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने वाले लोग हैं।’

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि बजरंग बली पीएम मोदी से नाराज हो गए हैं और कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण की भाजपा की कोशिश विफल रही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अपमानजनक हार के लिए तैयार भाजपा को अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। वे विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाते हैं, लेकिन सत्ता में आने पर हंगामा करते हैं।

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश जीतने के बाद आज कर्नाटक में बड़ी जीत के बाद दक्षिण भारत में भाजपा का सफाया हो गया, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत के लिए मैं, खड़गे साहब, सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी कर्नाटक के बड़े नेता सिद्धारमैया जी, डीके शिवकुमार एवं सारे नेतागण एवं सारे मेहनती कार्यकर्ता और कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

अखिलेश सिंह ने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं था अब यहां से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की वापसी होगी। राजनीति में समय चलता है, मोदी जी का समय अब खत्म हो चुका है। अब कांग्रेस पार्टी का समय फिर से शुरू हो चुका है’।

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएएफआई जैसे संगठनों को बैन करने की बात कही थी। बीजेपी ने इसके जवाब में ‘बजरंग बली’ कैंपेन चलाया। बजरंग दल बैन के नाम पर कांग्रेस को मुस्लिमों का बंपर वोट मिला। पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली का कई बार जिक्र किया था।