Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कोटा विधायक शांति कुमार धारीवाल ने अध्यक्ष से बात करते हुए कथित तौर पर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उन पर आरोप है कि उन्होंने बार-बार बोलते हुए गालियों का इस्तेमाल किया। सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी अपशब्द बोले।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए एक वीडियो में धारीवाल को स्पीकर के साथ हल्की-फुल्की बहस करते हुए देखा जा सकता है। स्पीकर को धारीवाल से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने बोलने के लिए तय की गई सीमा को पार कर लिया है। इस पर धारीवाल की तरफ से पांच मिनट और मांगे गए। लेकिन सभापति ने कहा कि आज बोलने वाले सदस्यों की लिस्ट काफी लंबी है।

शांति धारीवाल ने सभापति को दी गाली

शांति धारीवाल ने सभापति संदीप शर्मा से कहा कि कोटा से हो, कोटा में रहना है कि नहीं रहना है। इस दौरान उन्होंने गाली का भी इस्तेमाल किया। हालांकि, शांति धारीवाल और सभापति आपस में मुस्कुराते हुए भी नजर आए। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस राज में फर्जी पट्टे जारी करने का आरोप लगाया। इस पर पलटवार करते हुए भी धारीवाल ने अपशब्द बोल दिए। उन्होंने कहा कि जिसने भी गड़बड़ी की है तो उनको पकड़ो और निलंबित करो।

धारीवाल ने बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। धारीवाल ने कहा कि सरकार ने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड संरक्षण प्रोजेक्ट्स के लिए सुरंग बनाने की योजना की घोषणा की है, लेकिन उन्हें शक है कि उसी परियोजना की डीपीआर अभी तक तैयार नहीं हुई है। इस पर उन्हें संजय शर्मा की ओर से जवाब मिला कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

शांति धारीवाल के द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की भारतीय जनता पार्टी ने जमकर आलोचना की है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने लिखा कि ये राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांति धारीवाल हैं। वे विधानसभा में धमकी दे रहे हैं कि आपको कोटा में रहना है या नहीं, हम देखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह सम्मान की बात है कि वह स्पीकर का पद संभाले। दिल्ली में बैठे उनके नेता संविधान की रक्षा का दिखावा करते हैं। क्या कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी या फिर जयराम रमेश बयान देने से परहेज करेंगे।