कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला किया है। दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में जनसभा के दौरान सिद्धू ने कहा- पेट खाली है और योग कराया जा रहा है, जेब खाली है और खाता खुलवाया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो।
क्या बोले सिद्धू: पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा- ‘अरे, नरेंद्र मोदी यह राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी। पेट खाली है और योग कराया जा रहा है, जेब खाली है, खाता खुलवाया जा रहा है। सबको बाबा रामदेव ही बना दो।’ सिद्धू के बोल यही नहीं रुके और इसके आगे उन्होंने कहा- ‘मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में बिठाना तथा मोदी से सच बुलवाना असंभव है। चीन समुद्र के नीचे रेल लाइन बना रहा है, अमेरिका मंगल पर जीवन खोज रहा है, जापान रोबोट आर्मी बना रहा है और भारत में लोगों को चौकीदार बनाया जा रहा है।’
#WATCH Punjab Minister Navjot Singh Sidhu in Ahmedabad, Gujarat: Arrey Narendra Modi yeh rashtrabhakti hai tumhari ki pet khali hai aur yoga karaya ja raha hai, Baba Ramdev hi bana do sabko. Pet khali hai yoga karaya ja raha hai aur jeb khali hai khaata khulvaya ja raha hai. pic.twitter.com/RoIdbamkwN
— ANI (@ANI) April 17, 2019
धर्म के आधार पर वोट देने कि विनती: गौरतलब है कि हाल ही में सिद्धू ने कटिहार में धर्म के नाम पर वोट देने की बात कही थी। सिद्धू ने मुस्लिम धर्म के लोगों से एकसाथ होकर महागठबंधन के उम्मीदवार तारिक अनवर के लिए वोट डालने की विनती की। सिद्धू ने कहा- ‘मैं आपको चेतावनी देना आया हूं मुस्लिम भाइयों ये बांट रहे हैं आपको, ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को ला के, एक ने पार्टी खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुम लोगो इकट्ठे हुए और एकजुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा।’ वहीं सिद्धू के बयान पर चुनाव आयोग ने बयान सीडी प्रशासन से मांगी है।