2019 लोकसभा चुनाव के पहले बयानबाजी का सिलसिला तेज होता नजर आ रहा है। ऐसे में अब एक ही पार्टी के दो दिग्गज एक दूसरे से कुछ खफा नजर आ रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाने का फैसला किया तो दिग्विजय सिंह ने ही उनसे इस फैसले को वापस लेने की विनती कर ली।
क्या है दिग्विजय सिंह का ट्वीट: कमलनाथ के फैसले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया और लिखा- ‘भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्यमंत्री कमल नाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।’ दिग्वजिय के ट्वीट पर जो सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है वो ये कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों ही संघ के आलोचक माने जाते हैं। ऐसे में संघ की लिए दिग्विजय सिंह का ट्वीट सभी के लिए नया है।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के सभी बड़े अपडेट्स
देर रात कमलनाथ सरकार ने लिया फैसला: बता दें कि सोमवार देर रात कमलनाथ सरकार की ओर से भोपाल में स्थित आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाने की बात सामने आई। जिसके बाद देर रात ही वहां से सुरक्षा हटाना भी शुरू हो गई। गौरतलब है कि भोपाल में संघ का ऑफिस पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का केंद्र है।
भाजपा का रिएक्शन: दिग्विजय सिंह के अलावा भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी संग कार्यालय से सुरक्षा हटाए जाने पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा- ‘भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा का हटाया जाना सीएम कमलनाथ का बेहद ही निंदनीय कदम है. मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा शायद फिर किसी हमले की योजना बनाई गई है, अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।’ इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने भी ट्वीट किया और लिखा- ‘कमलनाथ सरकार का प्रतिशोध भरा कदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भोपाल कार्यालय से सुरक्षा हटाकर कांग्रेस ने शायद फिर हमले की योजना बनाई है। इन्हें क्या लगता है संघ डर जाएगा! संघ ना रुकता है ना झुकता है, किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो समझ लें कि क्या होगा।’