Jammu-Kashmir, PoK, Indian Army Attack: कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। लेकिन इस पर भारत में सियासी जंग शुरू हो गई। कांग्रेस नेता ने इसे चुनाव के मद्देनजर की गई कार्रवाई बताया। इसे मुद्दे से भटकाने की साजिश करार दिया गया। इंडियन आर्मी ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर हमला बोलकर जबर्दस्त तबाही को अंजाम दिया। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ सीजफायर उल्लंघन में 2 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

यह है कांग्रेस नेता का पूरा बयानः कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा, ‘मोदी जी की सरकार जब भी किसी बड़े राज्य में चुनाव होते हैं, तब-तब सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ करती है। अब मूल मुद्दों से ध्यान भटकाकर सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की जाएगी।’

National Hindi News 20 October Live Updates: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

अब तक 22 आतंकी ढेरः गौरतलब है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में अब तक 22 से ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं, जबकि 11 से ज्यादा पाक सैनिक भी मारे गए। पाकिस्तान में आर्मी हेडक्वार्टर भी तबाह हो गया। कई लॉन्चिंग पैड भी ध्वस्त कर दिए गए हैं। पाकिस्तान ने भी भारत के सैनिकों को मारने का दावा किया।

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद भी उठाए थे सवालः बता दें कि उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक के बाद भी कांग्रेस नेताओं के बयान चर्चा का विषय बने थे। दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे थे। वहीं कुछ नेताओं ने पुलवामा हमले को भी मोदी सरकार की साजिश बता दिया था। अब अखिलेश सिंह ने एक बार फिर मोदी सरकार को पलटवार का मौका दे दिया है।