Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से लगी हैं। इस कड़ी में सोमवार (14 नवंबर, 2022) को कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए जोनल, लोकसभा और अन्य ऑब्जर्वर की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है। जोनल ऑब्जर्वर में मुकुल वासनिक, मोहन प्रकाश, पृथ्वीराज चव्हाण, बीके हरिप्रसाद और के एच मुनियप्पा का नाम शामिल हैं। वहीं लोकसभा ऑब्जर्वर में 32 नाम हैं, जबकि अन्य ऑब्जर्वर में शकील अहमद खान, शिवाजी राव मोगे, कांंतिलाल भूरिया समेत पांच नामों को जगह दी गई है।
कांग्रेस ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी। जिसमें वडगाम निर्वाचन क्षेत्र से जिग्नेश मेवाणी को मैदान में उतारा गया है। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने 2017 में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने रविवार को जामनगर के लोगों से अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को वोट देने की अपील की। रिवाबा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जामनगर (उत्तर) सीट से मैदान में उतारा है। जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट कर जामनगर के लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से अपनी पत्नी को वोट देने का आग्रह किया।
सत्ता में आने पर बदला जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम: कांग्रेस
बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘जन घोषणा पत्र 2022’ जारी किया था। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवा, महिला, किसान, सबके लिए वादे किए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र में हर गुजराती के लिए 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाई के साथ ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिल माफ करने का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम करने का वादा किया है। पार्टी की ओर से ये भी कहा गया है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली कैबिनेट मीटिंग से ही इसे सरकार का आधिकारिक दस्तावेज बनाकर काम किया जाएगा।
गुजरात में की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी।