जिंदगी में कई तरह की घटनाएं रोज देखने-सुनने को मिलती हैं। कभी-कभी कुछ ऐसी अजब-गजब घटनाएं होती हैं कि लोग बस सोचते ही रह जाते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के एक नेता जेल में रहकर ही पार्षद का चुनाव जीत गए। हाल ही में वे जेल से जमानत पर बाहर आए तो उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने वार्ड में पहुंचने पर उनका दूध से अभिषेक किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की।

दरअसल इंदौर के वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया का मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी चंदू शिंदे से विवाद हो गया। इसके बाद भदौरिया ने शिंदे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसको लेकर उन पर धारा 307 का केस दर्ज हो गया था। शहर की हीरानगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और 13 जुलाई को राजू भदौरिया को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनको जेल में बंद कर दिया। हालांकि उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनका चुनाव प्रचार करते रहे। राजू भदौरिया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं।

जेल में रहने के दौरान ही राजू भदौरिया वार्ड नंबर 22 से पार्षद पद का चुनाव जीत गए। इससे उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी रही। हाल ही में उनको स्थानीय न्यायालय से जमानत मिली तो वे जेल से बाहर आ गए।

स्वागत ऐसा हुआ मानो किला फतह करके आए हों

नवनिर्वाचित पार्षद राजू भदौरिया के जमानत होने की सूचना जैसे ही समर्थकों को मिली तो वे लाव-लश्कर और ढोल नगाड़े के साथ सुबह ही जेल पहुंच गए। काफी देर बाद जब वे बाहर आए तो उनका स्वागत कुछ इस अंदाज में हुआ, मानों वे युद्ध जीतकर आए हैं।

समर्थक और कार्यकर्ता कई दर्जन गाड़ियों के साथ जेल से वार्ड नंबर 22 तक जुलूस निकाले और नारेबाजी करते हुए उन्हें घर तक ले आए। इसके बाद नेता जी का कई लीटर दूध से अभिषेक किया गया। दूध में गुलाब के ताजे फूल भी डाले गए थे। कार्यकर्ता और समर्थक लगातार जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।