Coronavirus in India: देश में कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच विभिन्न राज्यों में फंसे हुए मजूदरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ऐसी ही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को कांग्रेस शासित पंजाब के बठिंडा में एक स्टेशन से चलाई गई, जहां प्लेटफॉर्म यात्रियों को पैंफ्लेट दिए गए। इनमें लिखा था कि आपका टिकट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खरीदा है। पैंफ्लेट कांग्रेस विधायक अमरिंदर राजा ने बांटे। दरअसल रविवार को बठिंडा से मुजफ्फरपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। रेलवे स्टेशन पर गिद्दरबाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर राजा पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से कहा कि उनके टिकट का पैसा कांग्रेस ने दिया है।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस विधायक के साथ कई स्थानीय नेता भी नजर आए। उन्होंने मजदूरों को बताया कि उनकी यात्रा का खर्च कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी वहन कर रही हैं। ट्रेन चलने से पहले अमरिंदर राजा ने रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आपका टिकट सोनिया गांधी ने खरीदा है और कांग्रेस पार्टी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रधान सुनील जाखड़ आपको घर भेज रहे हैं।

Coronavirus in India Live Updates

उन्होंने आगे कहा कि पैम्फलेट में सब लिखा हुआ है। आराम से ट्रेन में बैठकर पढ़ लेना। बता दें हाल में सोनिया गांधी ने घोषणा की थी कि फंसे हुए मजदूरों के ट्रेन का किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी। बता दें कि लॉकडाउन के चलते फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और 12 सौ लोगों को लेकर गुजरात से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह बिलासपुर पहुंची। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों तथा स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता वाले लोगों को लेकर गुजरात से आज पहली ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुंची।

जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की थीं। गुजरात से करीब 1200 श्रमिकों और अन्य लोगों को लेकर यह ट्रेन पहुंची। ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, बीना, कटनी, पेन्ड्रारोड होते हुए बिलासपुर पहुंची थी। इस ट्रेन में मुंगेली जिले के 20, जांजगीर-चाम्पा जिले के 53 और दुर्ग जिले के 11 लोग भी शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा ट्रेन से आने वाले याात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 80 मेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी यहां लगायी गई थी। इसमें 28 डाक्टर, 14 लैब टेक्नीशियन और 22 पैरा मेडिकल कर्मी शामिल थे। इसके अलावा अन्य समन्वय, सेनिटाइजर और मास्क वितरण के लिए 16 लोग तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के 82 और आरपीएफ के 50 जवान तैनात किए गए थे। (एजेंसी इनपुट)