CM Yogi Delhi Meeting: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) से पहले सियासी चहलकदमी का सिलसिला तेज हो चला है। गुरुवार को देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) राष्ट्रीय़ राजधानी दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। यह पिछले एक महीने में उनकी तीसरी बैठक है। इस बैठक में सीएम योगी (CM Yogi) के साथ स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार इस बैठक में पार्टी नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

शाह के आधिकारिक आवास पर देर रात हुई यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली। जहां विरोधियों के आरोपों के जवाब देने पर भी चर्चा हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में विपक्ष के आरोपों के जवाब देने के अलावा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर मंथन हुआ। सूत्रों का मानना है कि चुनावों से पहले पार्टी के भीतर कुछ फेरबदल किए जा सकते हैं।

इधर इस बैठक के साथ ही एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो चला है। कुछ रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद में खाली पड़ी चार सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर भी चर्चा की गई है। बताते चलें कि योगी मंत्रिमंडल के साथ साथ एमएलसी मनोनीत करने की प्रक्रिया भी रुकी हुई है। इसके अलावा कुछ सुगबुगाहट मंत्रीमंडल विस्तार की भी हो रही है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द कर सकती है। हालांकि यह कयास इससे पहले भी लगाए गए थे लेकिन पिछली बार वह अफवाह साबित हुए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी का दिल्ली दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब यूपी विधानसभा का मानसून सत्र निर्धारित समय से पहले ही स्थगित कर दिया गया। इससे पहले वह दो बार और दिल्ली का दौर कर पार्टी आलाकमानों के साथ लंबी चर्चा कर चुके हैं। जून महीने में सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद पर बोले आचार्य प्रमोद- 2022 के यूपी चुनाव को हिंदू-मुस्लिम करने के लिए ये बीजेपी का चक्रव्यूह, जो फंसेगा मारा जाएगा

बीजेपी, आगामी चुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इस बैठक से पहले गुरुवार सुबह यूपी सीएम (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कई योजनाओं का ऐलान किया था, जिसमें एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप देने के अलावा प्रतियोगी परिक्षा में शामिल युवाओं को भत्ता देने का ऐलान शामिल है।