Ayodhya Ram Mandir: उत्‍तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बाद अब दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्‍या में रामलला की शरण में पहुंचे हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं। केजरीवाल अपने माता-पिता और अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की थी। सीएम ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के लिए आयोजित ही नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ अवसर मिलते ही अयोध्या जाने की प्लानिंग करेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम केजरीवाल के अयोध्या दौरे के दौरान उनके माता-पिता और पत्नी सुनीत केजरीवाल भी मौजूद हैं। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पूरे परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

सीएम योगी ने किए दर्शन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पर भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन अपने मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और पूजा अचर्ना की। मंदिर नगरी में विधायकों का फूलों और उत्साह के साथ स्वागत किया गया। रामलला के दर्शन के दौरान आरएलडी के 9 विधायक, निषाद पार्टी के 11 विधायक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधायक और अपना दल (एस) के 6 विधायकों के साथ प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने भी रामलला के दर्शन किए।

22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को पीएम मोदी ने की। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। इसके बाद सामने आई रामलला की प्रतिमा को देख लोग मंत्रमुग्‍ध हो गए। रामलला की मूर्ति ब्लैक स्टोन से बनाई गई है। इस मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।