Jawaharlal Nehru University: राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सोमवार (22 अगस्त) को छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ विश्वविद्यालय स्टाफ और गार्डों ने मारपीट की है। इस घटना में JNU में ABVP के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत छह छात्र घायल हुए हैं।
छात्रों का आरोप है कि दो साल से उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई थी, उसी को रिलीज किए जाने की मांग को लेकर जेएनयू प्रशासन के पास गए थे, लेकिन वहां स्टाफ और गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। जिसमें कई छात्रों को चोट आई है।
एबीवीपी जेएनयू अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि पांच छात्र सुबह करीब 11 बजे छात्रवृत्ति विभाग में गए थे, जो छात्र छात्रवृत्ति के बारे में पूछताछ करने का समय है। उन्होंने कहा कि गार्ड ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि इस विभाग की स्थिति ऐसी है कि अब सिर्फ चार कर्मचारी बचे हैं, जबकि पहले 17 हुआ करते थे। छात्र अब दो साल से अधिक समय से परेशान हैं। उन्हें गैर-नेट छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है।
घायल छात्रों का कहना है कि वे जल्द ही दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आए हैं। उसमें वर्दीधारी सुरक्षा गार्डों के साथ छात्रों की धक्कामुक्की देखने को मिल रही है। कुछ वीडियो में फर्श पर खून के धब्बे, कूड़ेदान में खून से लथपथ कपड़े और फर्श पर बिखरा हुआ शीशा दिखाया गया है। कई छात्रों ने अपनी चोटों को दिखाते हुए दावा किया है कि उनको सुरक्षा गार्डों द्वारा पीटा गया है। जिससे उनको चोटें आई हैं।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि अधिकारी अक्सर दुर्व्यवहार करते हैं, उनसे झूठ बोलते हैं और उन्हें समय देने के बाद भी उनकी शिकायतों का समाधान नहीं करते हैं। उनका कहना है कि जब तक छात्रों को छात्रवृत्ति राशि जारी नहीं की जाती, वे कार्यालय से नहीं हटेंगे। वहीं विवि प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि अप्रैल में जेएनयू में एक विवादित घटना सामने आई थी। यहां पहले दो छात्र संगठनों में हिंसक झड़प हुई थी, उसके बाद भगवा झंडा लगाने का मामला सामने आया था।