Rahul Gandhi T-Shirt: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी-शर्ट (T-Shirt) काफी चर्चा में है। जिसको लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाड़कपाऊ ठंड में राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ठंड नहीं लगती। वहीं राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) का बड़ा बयान सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने रायपुर में शनिवार (7 जनवरी, 2023) को कहा कि ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है। नागा साधु (Naga Sadhus), दिगंबर जैन मुनि (Digambar Jain Muni), कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर रिसर्च होनी चाहिए। बता दें, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएण ब्रजेश पाठक ने कहा था कि राहुल गांधी की टी-शर्ट पर उत्तर प्रदेश की सरकार रिसर्च कर रही है। ब्रजेश पाठक ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
भाजपा के दो प्रिय मुद्दे, धर्मांतरण और सांप्रदायिकता: भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने कहा, ‘वे(अमित शाह) लोकसभा की तैयारी के हिसाब से यहां आ रहे हैं। विधानसभा के हिसाब से उनका दौरा नहीं दिखाई दे रहा। उनके दो प्रिय मुद्दे धर्मांतरण और सांप्रदायिकता को लेकर वे(भाजपा) चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पीछे के दरवाजे से राजनीति कर रही है। वह नहीं चाहती कि लोगों को उनका अधिकार मिले। मतांतरण और सांप्रदायिकता शाह के लोकप्रिय मुद्दे हैं। इसमें उनको महारथ हासिल है।
बघेल ने कहा कि पिछले 4 साल में हमारी पार्टी ने किसानों, महिलाओं सहित सभी समूहों की आय बढ़ाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी विभिन्न वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने पर काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति पर हमने ध्यान दिया है। इसमें हमें सफलता भी मिली है।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मठपारा की सड़कों पर अलग नजारा देखने को मिला था, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते नजर आए। मुख्यमंत्री ने करीब आधे घंटे तक गलियों में घूम-घूम कर सभी से दान लिया। मुख्यमंत्री को देखकर मठपारा के निवासी घरों से निकलकर बाहर आए और उनके झोले में अनाज, सब्जी आदि दान स्वरूप डाली।