छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस नहीं मिली। जिसके बाद उस महिला के परिजन उसे खाट पर लेकर 12 किलोमीटर पैदल चले। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वयरल भी हो रहा है।

इस वीडियो को अनुराग द्वारया नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक महिला को खात में बैठकर चार लोग पैदल चले जा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा “ये तस्वीर छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले की है, बीमार वृद्ध महिला को खाट में लिटाकर 12 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना पड़ा, 112 और 108 योजना अंतर्गत चलने वाले वाहन भी नहीं मिला।”

अनुराग के इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कॉमेंट भी किए हैं। एक ने लिखा “यह नया नहीं है सोचो यहां इतने खराब हालात हैं तो रिमोट इलाकों में क्या होता होगा।” एक ने कहा प्रधान मंत्री ने कहा है हमने 150 देशों की मदद की, लेकिन यह तो आत्मनिर्भर भारत है।” एक ने लिखा “ये तो डेवलपमेंट है। आखिर मध्यप्रदेश की सड़क UK से भी अधिक अच्छी है।”

बता दें छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजनांदगांव जिले के एक मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। कोरोना पीडि़त मरीज एक अन्य बीमारी से भी ग्रसित था। प्रदेश में कोरोना संकट हर गुजरते दिन के साथ गहराता जा रहा है। प्रदेश में अबतक 209 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त चार मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।