Amit Shah in Chhattisgarh: शनिवार (7 जनवरी) को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान माओवाद प्रभावित क्षेत्रों का जिक्र कर कहा कि केंद्र सरकार इन क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा के मोर्चों पर अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से राज्य में नक्सली घटनाओं में कमी आई है।

Amit Shah: अगले लोकसभा चुनाव से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा: शाह

अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का प्रयास है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए। कोरबा में शाह ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बघेल सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाएं अधिक हुई हैं।

बता दें कि साल 2023 के आखिरी में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) होने हैं। ऐसे में भाजपा अपनी पूरी तैयारियों में लगी हुई है। इसी के मद्देनजर अमित शाह ने सात जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। चुनावी में सभा में आए लोगों से शाह ने कहा कि अगर वे नरेंद्र मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं राज्य के चुनाव में भाजपा को वोट दें।

गृह मंत्री शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर कहा, ”केन्द्र में 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने से बाद से नक्सली घटनाओं में कमी आई है। हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को नक्सलवाद से मुक्त कराने की कगार तक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि 2009 में नक्सलवाद की 2,258 घटनाएं हुई थी लेकिन यह 2021 में घटकर 509 रह गई हैं।”

शाह ने कहा, ”2024 में चुनाव से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाए।” उन्होंने कहा, ”जिस क्षेत्र में युवा हथियार उठाते थे वहां रोजगार के साधन बढ़ाए गए। वहां टेलीफोन लाइन दी गई, लोगों स्कूल दी गई, सड़के दी गई। शाह ने कहा कि जिन हाथों में हथियार थे उनका भाजपा ने सख़्ती से मुकाबला किया और उन्हें समाप्त करने का काम किया।”

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ”हमारी सरकार के कामों की सूची लंबी है। मेरा भूपेश बघेल से सवाल है कि जब 2023 में चुनाव होंगे और लोग उनसे पूछेंगे कि आपने क्या काम किया… ऐसा नहीं कि उन्होंने कुछ नहीं किया। उन्होंने भ्रष्टाचार करने का काम किया। राज्य में बलात्कार और अपराध की घटनाओं को बढ़ाने का काम किया और आदिवासियों के जंगलों को काट कर साफ करने का काम किया है।”