Sanjay Raut on PM Modi and Amit Shah: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार (18 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की आलोचना की। शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) ने कहा कि वे जो लंबे समय से कर्नाटक के बेलगावी क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं की अनदेखी कर रहे हैं। ये लोग पिछले सात दशकों से उस इलाके को कर्नाटक से महाराष्ट्र (Maharashtra) में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Eknath Shinde पर बोला हमला

राज्यसभा सांसद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वह तब भी चुप रहना पसंद करते हैं जब उनके समकक्ष कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई उनके राज्य के गांवों पर दावा कर रहे थे। संजय राउत का ये बयान तब आया है जब बेलगावी सहित राज्य के मराठी भाषी क्षेत्रों पर महाराष्ट्र के नए दावे के बाद वहां अशांति का माहौल बना है।

Sanjay Raut ने कहा अगर लोगों की इच्छा मानक है तो फिर बेलगावी पर भी लागू हो

संजय राउत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया,“वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को हमारे पाले में लाने की बात कर रहे हैं क्योंकि वहां के लोग ऐसा चाहते हैं, लेकिन बेलगावी के लोग 70 साल से उन्हें महाराष्ट्र में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। बेलगावी के लोग महाराष्ट्र का हिस्सा बनना चाहते हैं। अगर पाक अधिकृत कश्मीर के मामले लोगों की इच्छा का मानक है तो फिर इसे बेलगावी पर भी लागू किया जाना चाहिए।”

Sanjay Raut ने सामना के साप्ताहिक कॉल में PM पर साधा निशाना

संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम में लिखा है कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद 70 साल से चल रहा है और “मुद्दे को लटकाए रखा गया है।” उन्होंने कहा, “यह मुद्दा महाराष्ट्र के स्वाभिमान से जुड़ा है, जबकि यह कर्नाटक के लिए व्यावसायिक है।” सामना के कॉलम में पीएम मोदी की आलोचना करते हुए राउत ने लिखा, “प्रधानमंत्री यूक्रेन-रूस युद्ध में हस्तक्षेप करते हैं लेकिन महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर चुप हैं। यह एक अच्छे राजनेता की निशानी नहीं है।” उन्होंने कहा कि केंद्र ने 70 साल से लंबित इस मुद्दे में कभी हस्तक्षेप नहीं किया और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कभी कोई चर्चा नहीं की।