शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम (Gujarat Election Results 2022) उम्मीद के अनुरूप ही आये हैं और कहा कि लोगों को संदेह है कि क्या बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कोई मौन सहमति थी।
विपक्षी दलों को साथ आना चाहिए था
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियां एक साथ आतीं, गठबंधन करतीं या एक राय बनाकर चुनाव लड़तीं, तो यह भाजपा के लिए एक कठिन लड़ाई होती। संजय राउत ने कहा कि गुजरात चुनाव के परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही हैं।
संजय राउत ने दोनों दलों (आप और बीजेपी) के बीच मौन सहमति की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को संदेह है कि ऐसा हुआ होगा कि आप (AAP) दिल्ली ले जाएं और गुजरात को हमारे (भाजपा) के लिए छोड़ दें। संजय राउत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में आप की जीत का जिक्र कर रहे थे। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी से दिल्ली छीनना AAP के लिए आसान नहीं था। राउत ने कहा कि एमसीडी में आप की जीत ‘सराहनीय’ है।
भारत जोड़ो यात्रा का चुनाव से नहीं है कोई मतलब
संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदों के मुताबिक कड़ी टक्कर दे रही है, जिसे उन्होंने सकारात्मक बताया। राउत ने कहा कि भाजपा ने गुजरात जीता, दिल्ली हार गई और हिमाचल प्रदेश में संघर्ष करना पड़ा, जहां कांग्रेस जीतेगी।
संजय राउत ने विपक्षी एकता पर कहा कि सभी को परिणाम बदलने के लिए साथ आना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह भविष्य के चुनावों के दृष्टिकोण से आशावादी है, लेकिन वोटों के विभाजन से बचने के लिए विपक्ष को एक साथ आना होगा। यदि मतभेदों और अहंकार को अलग रखकर लड़ाई लड़ी जाती है, तो देश निश्चित रूप से 2024 में बदलाव देखेगा।”
बता दें कि गुजरात में बीजेपी जीत रही है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस जीत रही है। गुजरात में बीजेपी 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। वहीं हिमाचल में रिवाज नहीं बदला और कांग्रेस की सरकार आ रही है।