दिल्ली की नई शराब नीति के मामले में आज सीबीआई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के सामने पेश होने से पहले अरविंद केजरीवाल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधी राजघाट पहुंचे। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने शायद जांच एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे बहुत शक्तिशाली हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे आज CBI ने तलब किया है और मैं सभी जवाब ईमानदारी से दूंगा। ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं। वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं, चाहे उस व्यक्ति ने कोई अपराध किया हो या नहीं।” उन्होंने कहा, “कल से ही उनके सभी नेता चिल्ला रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा और मुझे लगता है कि भाजपा ने सीबीआई को आदेश दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए। अगर भाजपा ने आदेश दिया है, तो फिर सीबीआई कौन होती है? सीबीआई मुझे गिरफ्तार करने जा रही है।”

सीबीआई जांच में शामिल होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में चौतरफा विकास होने लगा जिसे देश के लोगों ने 75 सालों में नहीं देखा था। दिल्ली को देखकर लोगों का लगा कि भारत का विकास हो सकता है। कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत की तरक्की हो। उन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहूंगा की अब भारत नहीं रुकेगा। तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं रुकेगा।

जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या?

सीएम केजरीवाल का कहना है कि ये लोग बहुत ताकतवर हैं। विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं, तो बीजेपी केजरीवाल पर हमला हो गई है। अरविंद केजरीवाल के साथ भगवंत मान के अलावा गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी राजघाट पहुंचे। इसके बाद ये नेता उनको उनको CBI कार्यालय छोड़ने गए।

राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे भारत से प्यार है, मैं सवालों के जवाब दूंगा। दिल्ली का विकास होने लगा, बच्चे शिक्षा पाने लगे, मुफ्त इलाज होने लगा। यही बात विपक्ष को पची नहीं। मुझे परेशान किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पर यहां महात्‍मा गांधी की समाधि पर माथा टेकेंगे। अब इस तेज राजनीति होने लगी है।