मुंबई के ठाने में कुत्ते के एक बच्चे की क्रूर तरीके से हत्या करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि सात लोगों में तीन यहां के एक आवासीय परिसर के लोग हैं और एक मजदूर है। पुलिस ने कहा कि आवासीय परिसर के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने परिसर के नजदीक कुत्तों को खाना देने पर आपत्ति जताई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी को रात करीब साढ़े आठ बजे सात लोगों ने कुत्ते के बच्चे को बेरहमी से पीटा और उसे एक बोरे में डालकर यहां के श्मशान घाट के नजदीक छोड़ दिया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह कुत्ते के बच्चों को देखने गई तो एक बच्चे की पिटाई के कारण मौत हो गई थी। अधिकारी ने कहा कि भिवंडी में नारपोली थोन में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं तमिलनाडु में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। तमिलनाडु के अनकपुथुर में एक व्यक्ति की जानवरों के प्रति निर्मम क्रूरता का मामला सामने आया था। यहां एक शख्स ने के कुत्ते के बच्चे को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वह उस पर भौंक रहा था। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामला रविवार रात का है जब एक व्यक्ति ने कुत्ते के नौ बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला। एक महीने के इन मासूम पिल्लों का गुनाह सिर्फ इतना था कि शराब पीकर आए युवक पर भौंक रहे थे, जिससे वह सो नहीं पा रहा था।
यह मामला तब सामने आया जब शख्स के पड़ोसी ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 11 और IPC की धारा 268, 428 और 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिल्ले को मारने वाले शख्स का नाम गुना बताया गया है।