दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी और कई घरों और दुकानों को तोड़ा गया जो सरकारी जमीन पर बने हुए थे। हालांकि इस कार्यवाही को कुछ देर बाद ही रोकना पड़ा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए यथास्थिति बरकरार रखने को कह दिया। सुप्रीम कोर्ट जमीयत-उलमा-ए-हिंद की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। वहीं इस कार्यवाही पर कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर तंज कसा है।
दरअसल आज तक चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार जब प्रशासन इलाके में गणेश कुमार गुप्ता की दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो गुप्ता ने विरोध किया और कहा कि उनके पास सारे पेपर है। गणेश गुप्ता ने बताया कि 1977 से उनकी दुकान चल रही है और डीडीए के सारे पेपर हैं। फिर प्रशासन ने उनसे कागज मांगा और उन्होंने जो कागज दिखाएं उससे नगर निगम के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। फिर इसके बाद गुप्ता की 2 मंजिला दुकान पर बुल्डोजर चला दिया गया।
इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा कि, “लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है। गुप्ता जी कागज दिखाते रहे, लेकिन…” कांग्रेस नेता इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठा रहे थे।
नगर निगम की कार्रवाई को लेकर जमीयत उलमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसपर बुल्डोजर कार्रवाई के बीच में ही एससी ने सुनवाई की और प्रशासन-नगर निगम से यथास्थिति बरकरार रखने को कहा। हालांकि कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी कुछ स्थानों पर कार्यवाही जारी रही। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें नोटिस नहीं मिला था, नोटिस मिलने के बाद बुल्डोजर कार्रवाई रोक दी गई। वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करेंगे।
नगर निगम की कार्रवाई का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया। पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि, “रमजान के पवित्र महीने में सिर्फ एक समुदाय को साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।”