मध्य प्रदेश के रण में अब बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती उतरी हैं। आज (मंगलवार) मायावती बालाघाट से चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगी। इसके बाद वो भोपाल के भेल (BHEL) दशहरा मैदान में दोपहर एक बजे सभा को संबोधित करेंगी, जिसमें भोपाल और उसके आसपास की सीटों के बसपा प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि मायावती कांग्रेस और भाजपा पर तीखे वार कर रही हैं।

23 नवंबर तक 8 जनसभाएं होंगी आयोजित
जानकारी के मुताबिक जनसभा में सिर्फ भोपाल ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के भी लोग जुट सकते हैँ। गौरतलब है कि 23 नवंबर तक मायावती प्रदेश के अलग अलग जगहों पर 8 जनसभाएं करेंगी। वहीं बसपा के अलावा अगर बात सपा की करें तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को भापोल में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें कि अखिलेश के सभाओं का दौर भी जारी है।

भाजपा-कांग्रेस पर हमला
बसपा सुप्रीमों मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश दोनों ही भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला कर रहे हैं। हाल ही में अखिलेश ने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस-भाजपा दोनों एक ही हैं। वहीं मायावती ने तगड़ा तंज कसते हुए कहा था कि एक सापनाथ है तो एक नागनाथ है।

230 सीटों के लिए है मुकाबला
प्रदेश में 52 जिलों में 230 विधानसभा सीटे हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस यहां पर बड़ी पार्टी के रूप में हैं। गौरतलब है कि पिछले 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। वहीं बात 2013 विधानसभा की करें तो भाजपा ने सभी पार्टियों को क्लीन स्वाइप किया था और 165 सीटें हासिल की थीं वहीं कांग्रेस को 58 सीटें मिली थी। इस बार चुनाव 28 नवंबर को है जिसके नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।