BJP VS AAP: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की 25 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। जबकि शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह कथित तौर पर आप विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए देकर खरीदने की कोशिश कर रही है। हालांकि आप के आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है।

डिप्टी मनीष सिसोदिया के दिल्ली के शराब घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा छापेमारी किए जाने के कुछ घंटों बाद यह बयान आया था। जिसमें भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया था। सिसोदिया ने एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि भाजपा ने आप विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपये की पेशकश की और उनके खिलाफ साजिश रचने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा ने कहा कि पीएसी की बैठक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई थी। पीएसी ने जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश पर प्रस्ताव पारित किया है। सिसोदिया के आवास से कोई दस्तावेज, कोई बेहिसाब पैसा, आभूषण बरामद नहीं किया गया।’

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार को गिराने के लिए असंवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। हम दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि आप का एक भी विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा। हम पीएम मोदी से अपील करते हैं कि अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल विपक्षी राज्य सरकारों को गिराने और केंद्रीय एजेंसियों को धमकाने के लिए अपने समय का उपयोग करने के बजाय देश के लोगों के लिए काम करने में करें।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर छापे के बाद AAP ने दावा किया है कि जिस तरह से उन्होंने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराया था। उसी तरह भाजपा दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रही है। 2020 के विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करने वाली AAP के पास दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें हैं।

गौरतलब है कि सीबीआई जांच में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया था कि जब भाजपा उन्हें खरीदने में असफल हो गई तो उनके विधायकों को 20 करोड़ के ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं भाजपा के संबित पात्रा ने भी आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है, कि आप विधायकों को कोई ऑफर नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाने के बदले अरविंद केजरीवाल नाम का खुलासा करें।