न्यूज एंकर रोहित रंजन मामले पर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखिए आपकी सरकार बस ढाई राज्यों में बची है। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश भर में हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यही प्रवृत्ति (रोहित रंजन मामले पर) हमने शुरू कर दी तो कांग्रेस का क्या होगा। आपके शुभचिंतकों का क्या होगा। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता को दोबारा आगाह करते हुए कहा कि ये खतरनाक प्रवृत्ति मत करिए। पुलिस को पॉलिटिकल टूल बनाना बंद करिए। रोहित रंजन मामले में जिस तरह की कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस ने की है। ये छत्तीसगढ़ पुलिस पर एक बड़ा बट्टा है। छत्तीसगढ़ में आपकी (कांग्रेस) सरकार चली जाएगी, सरकार तो हमारी (बीजेपी) ही आएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की जो साख खराब हुई है, वो ठीक नहीं हो पाएगी।

राकेश त्रिपाठी ने रोहित रंजन का पक्ष लेते हुए कहा कि भूल सुधार का एक कॉलम अखबारों में छपा करता था। इस बात को सभी लोग जानते हैं कि अखबार में कोई गलत खबर छप गई है तो भूल सुधार छपती थी। टीवी पर कोई गलत खबर चल गई है तो टीवी खुद क्लेरिफाई करता है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि खबरों की आपाधापी और ब्रेकिंग न्यूज के चक्कर में कई बार ये गलती आजकल ज्यादा होने लगी हैं, लेकिन मीडिया स्वत: नियमित करता है। उसकी अपनी संस्थाएं हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा क यूपी विधान परिषद में कांग्रेस 137 साल बाद शून्य हो गई। कांग्रेस प्रवक्ता जिस तरह से बोल रहे हैं, उनको देख कर लग रहा है कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि जो डीएनए प्रोग्राम है, उसका एकंर और प्रोड्यूसर रोहित रंजन ही हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक छिपा हुआ प्रोड्यूसर बीजेपी ( सुभाष चंद्रा) का है। ये पूरी तरह से राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश थी। दंगे भड़काने की साजिश थी, ये तो कांग्रेस पार्टी समय रहते चेत गई। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो पूरे देश में अशांति फैल सकती थी। नफरत फैलाने का काम चल रहा था।