नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 57 में एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में बहस के दौरान भाजपा की महिला प्रवक्ता और मुस्लिम नेता के बीच तीखी झड़प हो गई। मामले में भाजपा नेता ने मुस्लिम नेता के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं मुस्लिम नेता ने भी भाजपा नेता पर मारपीट करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
एक-दूसरे पर की अभद्र टिप्पणीः थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया, ‘सेक्टर 57 स्थित एक समाचार चैनल में गुरुवार (18 अप्रैल) की रात बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रख रहीं भाजपा प्रवक्ता और मुस्लिम समाज का पक्ष रख रहे मुस्लिम नेता मेहताब उस्मानी के बीच झड़प हो गई। बहस के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणी की और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।’
National Hindi News, 19 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने किया मामला दर्जः थाना प्रभारी ने बताया, ‘मामले में भाजपा प्रवक्ता ने मेहताब उस्मानी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। वहीं उस्मानी ने भी भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।’ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि नेताओं की विवादित बयानबाजी को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में माहौल गर्म है। हाल ही में रामपुर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे आजम खान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके चलते चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 48 घंटे तक प्रतिबंध लगा दिया था।
