दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि दिल्ली में जहां सत्ताधारी दल केवल विगठन और अराजकता के पथ पर चल रहा है वहीं वे सातों सांसद अपने अथक प्रयासों से जनहित के कार्यों को संपन्न कराने के लिए अग्रसर हैं। सांसदों की सक्रियता के बावजूद 2015 में दिल्ली में चुने गए विधायकों के भ्रष्टाचार और अराजकता के कारण दिल्ली का विकास पूरी तरह रुक गया है।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सहित महेश गिरी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहब सिंह वर्मा, मीनाक्षी लेखी, उदित राज, मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने न सिर्फ अराजकता फैलाकर दिल्ली को संवैधानिक संकट की ओर धकेला है बल्कि भ्रष्टाचार में भी अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को पीछे छोड़ा है। भाजपा सांसदों ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जनता के विश्वास को पूरी तरह तोड़ा है इसलिए सरकार के इस्तीफे की मांग करते हैं।
हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, महंगाई, आवास, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, बसों में सुरक्षा गार्ड, अस्थाई कमर्चारियों का स्थाई करना, उद्योग, व्यापार, रोजगार, महिला स्वाबलंबन, अनधिकृत कालोनियां, झुग्गी बस्तियों के लिये पक्के मकान देने के वादे के मामले में वादे किए थे, अब वे झूठ साबित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र की सरकार 18 माह बाद भी किसी विवाद से दूर है वहीं मात्र एक साल से कम समय में केजरीवाल सरकार विवादों में इस तरह घिरी है कि चाहे वो विज्ञापनों का कार्य उपमुख्यमंत्री के परिजनों को देने का मामला हो, प्याज और भर्ती घोटाला हो या हाल ही में सामने आया ऑटो परमिट घोटाला इन सभी से केजरीवाल सरकार कलंकित हुई है और जनता का विश्वास खो चुकी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, स्वाथ्य एवं समाज कल्याण मंत्रालय, बिजली, पर्यटन, परिवहन, पर्यावरण मंत्रालय आदि के साथ किस तरह तालमेल हो ताकि दिल्ली में चौमुखी विकास हो, इसकी चिंता मुख्यमंत्री या उनकी पूरे मंत्रिमंडल को नहीं है। वे केवल टकराव की राजनीति में विश्वास रखते हैं।
सांसद महेश गिरी ने कहा कि दिल्ली को सीसीटीवी की सुरक्षा देना केजरीवाल दल का एक बड़ा वायदा था पर जिस पर सरकार ने 11 माह बाद भी कोई कार्य नहीं किया है। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से पूरी तरह निराश है और अगर आज चुनाव हो तो इस सरकार को आइना दिखाने में देर नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने के वक्त उनके क्षेत्र में पानी की व्यापक समस्या थी। व्यापक संघर्ष कर उन्होंने डीडीए से यह कार्य जलबोर्ड को स्थानांतरित कराया और उन्हें खुशी है कि आज द्वारका एवं बिजवासन में जनता को पानी की सप्लाई मिल रही है। सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने जनता की समस्याओं को लेकर लगभग 20 पत्र मुख्यमंत्री को लिखे हैं अनेक बार उपमुख्यमंत्री से समय मांगने का प्रयास किया है पर कभी किसी पत्र या फोनकॉल का जवाब नहीं मिला।
सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि स्वप्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल ने जो 526 करोड़ रुपए का प्रचार फंड बनाया है उसका असली उपयोग दिल्ली की जनता के हित की जानकारियों पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि एक क्षेत्रीय दल आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल के रूप में विकसित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के ओबराय होटल के नजदीक एक अंध विद्यालय के बाहर फुटओवर ब्रिज निर्माण की योजना उन्होंने बनवाई पर केजरीवाल सरकार ने उस पर रोक लगा दिया है।
सांसद उदित राज ने कहा कि केजरीवाल ने अनुसूचित जाति समाज को ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने का सब्जबाग दिखा कर वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया पर आज एक वर्ष बाद भी यह सब एक सपना ही बना हुआ है। उन्होंने बताया कि दिल्ली का अनुसूचित जाति सुरक्षित क्षेत्र होने के नाते उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में शौचालय आज भी एक समस्या है।
सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार में व्यापक भ्रष्टाचार है जिसका नमूना हमनें राजीव गांधी सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल के दो टैंडरों और उनके भुगतान में देखा। एक कार्य योजना 9 करोड़ की प्लान हुई उसका टैंडर 10.70 करोड़ का हुआ और भुगतान 15 करोड़ से अधिक का हो गया। एक दूसरी कार्य योजना भी 9 करोड़ की प्लान हुई उसका टैंडर भी अधिक का हुआ और उसमें भी भुगतान लगभग 15 करोड़ का हो गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह केजरीवाल सरकार ने भजनपुरा, करावलनगर की जनता के साथ भी अपनी छोटी मानसिकता के कारण छल किया है, उन्होंने सांसद फंड से 1.5 करोड़ की लागत से एक यू-टर्न निर्माण कराया जो इस क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है पर उसका उदघाटन केजरीवाल सरकार ने छह महीने से रोका हुआ है।