बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा ने शशि थरूर के कन्हैया को भगत सिंह बताने वाले बयान की आलोचना की है। जालंधर में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए कमल शर्मा ने मीडिया से कहा कि, “शशि थरूर के बयान कि निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया ऐसे महान देशभक्त की तुलना कन्हैया से करना ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि उनका अपमान भी है।”

शर्मा ने कांग्रेस से इस संबंध में स्पष्ट बयान देने की अपील करते हुए कहा कि, ” राहुल गांधी और कांग्रेस को थरूर के इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।” ज्योति चौक पर तिरंगा यात्रा के लिए पार्टी वर्कर और नेताओं के बीच बोलते हुए शर्मा ने कहा, ” कन्हैया अभी देशविरोधी नारे लगाने के आरोप से मुक्त नहीं हुआ है और कांग्रेस उसकी तुलना भगत सिंह से करके साबित कर रही है कि वो देश विरोधी लोगों के साथ खड़ी है। राहुल गांधी पहले ही जेएनयू जाकर अपना समर्थन जाहिर कर चुके हैं।”