New Delhi : भाजपा ने शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालयों के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान शराब बिक्री नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। भाजपा ने मामले में प्रवर्तन निदेशालय के पूरक आरोप पत्र पर सवाल उठाने के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि इससे साबित होता है कि वह भ्रष्टाचार में शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़त भी देखी गयी। भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान तख्तियां लेकर पहुंचे थे और नारेबाजी कर रहे थे।
BJP क्यों कर रही है विरोध, Arvind Kejriwal पर क्या लगा रहे आरोप ?
दिल्ली शऱाब घोटाले में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश कर दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में एजेंसी ने एक वीडियो कॉल की बात कही है। ये कॉल इंडोस्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रू और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई थी। इसमें केजरीवाल ने महेंद्रू को कहा कि विजय नायर उसका आदमी है। ईडी का दावा है कि केजरीवाल ने कारोबारी को कहा था कि वो आप के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर के साथ मिलकर काम करे। अरविंद केजरीवाल ने ईडी के दावों को मनगढ़ंत बताया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार के लिए किया था। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में हुए थे जिसमें आप ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।
चार्जशीट में और क्या हैं दावे ?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुताबिक चुनाव के दौरान आप के सर्वे दल में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं को करीब 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया था। जांच एजेंसी ने कहा कि आप के मीडिया प्रभारी विजय नायर ने अभियान से संबंधित काम में शामिल कुछ लोगों को नकद में भुगतान हासिल करने के लिए कहा था।
चार्जशीट में दावा है कि विजय नायर ने आम आदमी पार्टी की ओर से वाईएसआरसीपी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी उनके बेटे राघव मगुन्टा, अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त हासिल की थी।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सुप्रीमो ने ईडी के आरोप का जवाब दिया और कहा कि यह “पूरी तरह से काल्पनिक” है।
