Madhya Pradesh : भाजपा नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर सरकार जल्द ही नई शराब नीति की घोषणा नहीं करती है तो वह शराब की दुकानों में गौशालाएं खोल देंगी। उमा भारती ने कहा कि चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मकसद लोगों की सेवा करना और मुद्दों को संबोधित करना होना चाहिए।
Madhya Pradesh : क्यों अपनी ही सरकार पर बिफर गयी Uma Bharti
इन दिनों भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती अपनी ही सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोले दिखाई दे रही हैं। उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मुझे बताया था कि वह 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, मैं अब नई शराब नीति का इंतजार नहीं करूंगी बल्कि परसों शराब की दुकानों में गौशाला खोल दूंगी।
उमा भारती ने यह भी कहा कि चुनाव जीतना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उद्देश्य लोगों की सेवा करना और प्रासंगिक मुद्दों को संबोधित करना होना चाहिए।
महिला और बच्चों को सुरक्षा दे सरकार : Uma Bharti
उमा भारती ने कहा कि लोकतंत्र में अगर बुरे और बहुत बुरे में से किसी एक को चुनना होता है तो लोग बुरे को चुनते हैं और बुरे सरकार बनाते हैं। चुनाव जीतना और सत्ता में बने रहना कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें, और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करें। उमा भारती ने शराब नीति को लेकर कहा कि जिसका नाश होना है वह सामने (शराब की दुकान) है, जिससे सत्ता हासिल करनी है वह पीछे (मंदिर) है। मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि मुझे बहुत परेशानी हुई थी।
यहां देवी दुर्गा और भगवान हनुमान का मंदिर है लेकिन इसके सामने सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर एक शराब की दुकान और बार है। यह परेशान करने वाली बात है।