भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र के जोगियापुर गांव में एक दलित परिवार के साथ भोजन किया। शाह के स्वागत के लिए यहां पहले से भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दलितों, पिछड़ों को भाजपा से जोड़ने के लिए एक कवायद के रूप में देख जा रहा है। शाह तय कार्यक्रम के तहत बाबतपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से कपसेठी चौराहा पहुंचे। यहां विधायक सुशील सिंह ने उनका स्वागत किया। उसके बाद भाजपा अध्यक्ष दलित के घर पहुंचे। शाह ने जमीन पर बिछी टाटपट्टी पर बैठकर दलित गिरजाप्रसाद बिंद और इकबाल बिंद के परिवार के साथ भोजन किया।

Read Also: अमित शाह ने दलितों के साथ खाया खाना तो अखिलेश ने मारा ताना- मैंने भी मजदूरों के साथ खाया, लेकिन जाति नहीं पूछी

भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने बिंद के परिजनों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर दलित परिवार के साथ भोजन किया। दलित, पिछड़ों को भाजपा से जोड़ने की कवायद शाह ने उज्जैन में लगे सिंहस्थ कुंभ में दलित साधुओं के साथ स्नान करके शुरू की थी। अब दलित के घर भोजन कर बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।