भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के उमरिया पहुंचे। यहां जनता को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। शाह ने कहा- राहुल बाबा, आतंकवादियों को जवाब देने का जज्बा आप में था ? पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की क्षमता नहीं आपके पास और अब आप सवाल उठा रहे हैं।

क्या बोले शाह: शाह ने अभिनंदन का जिक्र करते हुए कहा- वीरता दिखाकर और पाकिस्तान के एफ-16 जहाज को गिराकर वीर पायलट अभिनंदन कल देश वापस आए हैं, उनका हम ह्रदय से अभिनंदन करते हैं। इसके बाद शाह ने कहा- देश के गौरव को आसमान पर ले जाने का काम, देश की सुरक्षा का काम और पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने का काम केवल मोदी जी ही कर सकते हैं । वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा- कांग्रेस में आतंकवाद को जवाब देने का कभी जज्बा नहीं रहा, कांग्रेस में देश के जवानों के खून का बदला लेने की कभी हिम्मत नहीं रही, कांग्रेस में पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की कभी हिम्मत नहीं रही।

विपक्ष पर शाह का वार: अमित शाह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा- ठगबंधन वाली सारी पार्टियां जाति, धनबल, बाहुबल, परिवारवाद और तुष्टिकरण के आधार पर चुनाव लड़ती हैं। जबकि भाजपा का चुनाव लड़ने का आधार जनसम्पर्क और लोकसंपर्क है। इसके साथ ही शाह ने कहा- पाकिस्तान पर पिछले चार दिन बहुत भारी रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी और उनके 21 दलों की प्रेस कॉन्फेंस के बाद पाकिस्तान को खुश होने का मौका मिला। आजकल विपक्ष के नेता एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि आप भी बहुत समय तक सत्ता में रहे हैं। 1990 से ये देश आतंकवाद से पीड़ित रहा है, लेकिन क्या कभी इन्होंने आतंकवादियों को जवाब देने का हौंसला दिखाया।

ममता बनर्जी पर शाह का वार: देश में पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। मोदी जी के समय जब भी देश पर या देश के जवानों पर हमला हुआ, तो गोली का जवाब गोले से दिया गया है। ममता जी पूछती हैं कि एयर स्ट्राइक हुई या नहीं हुई, अखिलेश कहते हैं कि पुलवामा हमले की जांच होनी चाहिए। वोटबैंक की राजनीति की भी हद्द होती है। देश की सुरक्षा को ताक पर रख कर वोट बैंक की राजनीति आप सबको मुबारक हो।

मोदी जी को फिर पीएम बनाना है: पीएम मोदी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा- आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग ये संकल्प करें कि फिर से एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस संदेश को सभी कार्यकर्ताओं को देश के सवा सौ करोड़ लोगों तक पहुंचाना है।

क्या होने चाहिए चुनाव के मुद्दे: शाह ने चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- चुनाव का मुद्दा देश को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाना होना चाहिए।चुनाव का मुद्दा देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होना चाहिए, चुनाव का मुद्दा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए होना चाहिए।