राज्‍य सभा के लिए भाजपा ने महाराष्‍ट्र से विकास महात्‍मे के नाम का एलान कर सबकों चौंका दिया। महात्‍मे आंखों के डॉक्‍टर हैं और नागपुर के रहने वाले हैं। महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को उनके नाम का एलान किया। सूत्रों का कहना है कि महात्‍मे के नाम फड़णवीस की देन है। उनके नाम पर केंद्रीय नेतृत्‍व भी सहमत है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार महात्मे को प्रत्‍याशी बनाकर भाजपा ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। महात्‍मे आंखों के डॉक्‍टर हैं और गरीबों की सेवा के चलते विदर्भ में उनका काफी सम्‍मान है। दूसरा वे पिछड़ी धांगड़(गडरिया) जाति से आते हैं। धांगड़ समाज लंबे समय से आरक्षण मांग रहा है और एसटी में शामिल होने के लिए लड़ रहा है।

पिछले कुछ सालों से महात्‍मे धांगड़ समाज के मुद्दों को उठा रहे हैं। वे भी समाज को आरक्षण की मांग कर रहे हैं। देवेंद्र फड़णवीस ने सीएम बनने के तुरंत बाद महात्‍मे ने नागपुर ने अपनी मांगों को लेकर धांगड़ रैली आयोजित की थी। इस रैली में फड़णवीस भी शामिल हुए थे और आरक्षण देने के चुनावी वादे को निभाने का भरोसा दिया था। हालांकि अभी तक इस मांग को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। महात्‍मे को राज्‍यसभा भेज भाजपा धांगड़ समाज को साथ लाने के साथ ही विदर्भ क्षेत्र को भी लुभाना चाहती है। महात्‍मे के अलावा भाजपा ने महाराष्‍ट्र से राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष विनय सहस्‍त्रबुद्धे और पीयूष गोयल को भी उम्‍मीदवार बनाया है। गोयल अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

Read Alsoअसम जीतने और केरल-बंगाल में खाता खोलने के बाद भी राज्‍य सभा में भाजपा खाली हाथ

कौन है विकास महात्‍मे: 59 वर्षीय महात्‍मे ने 1986 में एक कमरे के क्‍लीनिक से अपनी प्रेक्टिस शुरू की थी। वर्तमान में उनके नागपुर, मुंबई, अमरावती, मेलघाट, यवतमाल, गोंदिया और चंद्रपुर में आंखों के अस्‍पताल हैं। नागपुर में उनका महात्‍मे आई बैंक अस्‍पताल पोस्‍टग्रेजुएशन का बड़ा नाम है। बताया जाता है कि महात्‍मे अब तक बिना पैसे लिए 60 हजार सर्जरी कर चुके हैं। इसके लिए 2010 में उन्‍हें पद्मश्री भी मिला था।

Read Alsoराज्‍यसभा चुनाव: सुशील मोदी पर RSS को नहीं था भरोसा? BJP ने 8 चुनाव हारे नेता को बनाया उम्‍मीदवार