Lawrence Bishnoi Gang: पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बीजेपी पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बचाने का आरोप लगाया है। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। बताना होगा कि बिश्नोई का नाम जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, बॉलीवुड स्टार सलमान खान, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत कई मामलों में सामने आ चुका है।

हरपाल चीमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘इन गैंगस्टरों को बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आते हैं। बिश्नोई गुजरात की जेल में है। बीजेपी उसे क्यों बचाती है, उसे दूसरे राज्यों में क्यों नहीं भेजा जाता, जहां पर वह लोगों की हत्या करता है। अब हम उसे प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाने की कोशिश करेंगे।’

हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के संरक्षण में गैर विपक्षी दलों के शासित राज्यों में टारगेट किलिंग की जा रही है। चीमा ने कहा, ‘बिश्नोई जेल में बैठकर हर हत्या की जिम्मेदारी लेता है। उसे गुजरात की जेल में क्यों रखा गया है, इससे क्या पता चलता है?’

पंजाब सरकार विधानसभा में पेश करेगी नया बेअदबी विरोधी विधेयक, जानें क्या हैं कठोर प्रावधान

अमित शाह के पास क्यों नहीं जाते?

पंजाब बीजेपी के द्वारा कानून व्यवस्था का मसला उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता एक डेलिगेशन लेकर गृहमंत्री अमित शाह के पास क्यों नहीं जाते और उनसे बिश्नोई को पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने के लिए क्यों नहीं कहते। चीमा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि यह वही पार्टी है जो गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को वीआईपी सुविधा देने के लिए पंजाब की जेल में लाई थी। AAP नेता ने कहा कि हम जल्द ही पंजाब से गैंगस्टर के आतंक को खत्म कर देंगे।

किसान आंदोलन का सपोर्ट करने वाले दिलजीत का BJP ने क्यों किया बचाव?

याद दिलाना होगा कि इस साल की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें- ‘…मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए’, AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने क्यों की इतनी बड़ी मांग?