लोकसभा की वेबसाइट पर सांसदों के कान्टैक्ट लिस्ट में एक नंबर गलती से दर्ज हो जाने से एक व्यक्ति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया। इसकी वजह से उसके पास सांसद के संसदीय क्षेत्र के लोगों के फोन काल्स, व्हाट्सअप और टेक्स्ट संदेशों की बाढ़ आ गई। इससे उसका फोन भी हैंग करने लगा।
दिनभर आते रहे संदेश और कॉल्स: दरअसल पंजाब के गुरुदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल के नाम के साथ उनके कान्टैक्ट नंबर की जगह गलती से मुंबई के प्रशांत मिश्रा का नंबर दर्ज हो गया। इसके बाद पूरे दिन उनके मोबाइल पर हजारों फोन काल्स, वॉट्सऐप और टेक्स्ट संदेश आते रहे। इससे वह काफी परेशान हो गए।
लोगों ने काम नहीं करने की शिकायत की: इन संदेशों में पंजाब के गुरुदासपुर के कई लोगों ने सनी देओल के अपने क्षेत्र में न रहकर अक्सर मुंबई में रहने की शिकायत की। कई अन्य लोगों ने फोन करके उन्हें वोट देकर सांसद बनाने पर अफसोस जताया। कुछ लोगों ने फोन पर ही अपनी समस्याएं बताकर उनका निदान करने का आग्रह किया।
अधिकतर प्रशंसकों के कॉल्स रहे: प्रशांत ने बताया कि काल करने वालों में अधिकतर सनी देओल के प्रशंसक थे, जो देश के विभिन्न हिस्सों से फोन करके उनसे मिलना चाहते थे, जबकि कुछ अन्य फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए उत्सुक थे और उनसे मदद करने का आग्रह कर रहे थे। कई ने कहा कि उन्हें फिल्मों में काम दिला दें।
सांसद के पीए ने नंबर हटाने को कहा: प्रशांत अभी मुंबई की एक कंपना में काम करते हैं। पिछले साल ही उन्होंने एक नया नंबर लिया था। जब उनको पता चला कि उनका नंबर गलती से लोकसभा की कॉन्टैक्ट लिस्ट में दर्ज हो गया है तो उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर उसे हटाने का निवेदन किया। सनी देओल के पीए निरंजन विद्यासागर ने कहा कि उनका कॉन्टैक्ट नंबर हटाने के लिए लोकसभा के संबंधित अधिकारियों को कह दिया गया है।

