भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने गुरुवार को एयर इंडिया के लिए लगाई जा रही बोली को फर्जी करार देते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने एयर इंडिया की नीलामी के मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एयर इंडिया के लिए की जा रही नीमाली फर्जी है। बीजेपी सांसद (Subramanian Swamy) के अनुसार, स्पाइस जेट शुरू से ही इस नीलामी के लिए अयोग्य थी, क्योंकि वह अपने कर्मचारियों के भुगतान करने के मामले में गलती कर चुकी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने तंजात्मक लहजे में कहा कि रॉटेन टाटा को स्पाइस जेट का अधिग्रहण करने दें कि वह कैसे इसे बदल सकते हैं। स्वामी (Subramanian Swamy) ने याद दिलाया कि एयर एशिया कैसे बर्बाद हुई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री की प्रक्रिया अपने आखिरी दौर में चल रही थी। सरकारी एयरलाइन को खरीदने की रेस में देश की कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं, लेकिन इसका प्रमुख दावेदार टाटा संस को माना जा रहा है। जानकार मानते हैं कि यदि सब कुछ ठीक रहा था तो साल के आखिरी तक टाटा ग्रुप के पास इस तीसरी बड़ी एयरलाइन कंपनी का कब्जा हो जाएगा। मौजूदा समय में टाटा ग्रुप की एयर एशिया और विस्तारा में हिस्सेदारी है।
एयर इंडिया को खरीदने के लिए टाटा संस के अलावा स्पाइस जेट के चेयरमेन अजय सिंह ने अपनी निजी हैसियत से बोली लगाई है। जनवरी 2020 से शुरू हुई इसकी प्रक्रिया में कोरोना काल के कारण देरी हो गई। केंद्र सरकार की तरफ से 2021 में एयर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले लोगों से अपनी बिड सौंपने के लिए कहा था।
कर्ज में डूबी एयर इंडिया: सरकारी एयरलाइन कंपनी अपने भारी रखरखाव खर्चे के चलते समय के साथ कर्ज में डूबती चली गई। इस वक्य एयर इंडिया पर करीब 43 हजार रुपये का कर्ज है। साल 2018 में कंपनी ने वित्तिय दबाव के चलते अपनी 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था लेकिन उस वक्त किसी भी खरीददार की तरफ से दिलचस्पी नहीं दिखाई गई थी। अब इसे पूरी तरह से बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद ने सरकार के किसी कदम पर सवाल उठाए हों। देश की अर्थव्यवस्था से लेकर विदेश संबंधित फैसलों पर सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy), सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने (Subramanian Swamy) लद्दाख के मुद्दे को लेकर भारत की चीन के साथ बातचीत की रणनीति पर नाराजगी जताई थी।
