अपने बयानों से हमेशा विवादों और सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का ताजा बयान अयोध्या के राम मंदिर को लेकर आया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 दिसंबर से भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। कहा कि अब भगवान के जन्मस्थल के निर्माण में और देरी नहीं होने पाएगी। कहा कि बहुत जल्द सभी को अच्छी खबर मिलेगी।
कहा-मंदिर निर्माण की तैयारियां पूरी : अपने संसदीय क्षेत्र के शीतलगंज के आनंदेश्वरी देवी मंदिर में पूजा करने आए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि बहुत जल्द अयोध्या के मामले में खुशखबरी आने वाली है। हम सबको उस क्षण की प्रतीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब केवल कोर्ट के फैसले का ही इंतजार है।
सीएम योगी के काम की प्रशंसा की : सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। वे प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी भाजपा की सरकार आती है, कानून-व्यवस्था दुरुस्त रहती है और अपराधों पर लगाम कसती है। चाहे वह कल्याण सिंह की सरकार रही हो और चाहे योगी आदित्यनाथ की सरकार हो।
बोले मंदिर निर्माण के लिए माहौल अच्छा उन्होंने कहा कि इस समय अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए माहौल सबसे अच्छा है। बताया कि 18 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखनी है। इस मौके पर उन्होंने अपनी संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी लाने के लिए कई नई घोषणाएं की। कहा कि तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा और वहां लाइट भी लगवाई जाएगी।

