भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजू बिस्टा ठगी का शिकार हो गए हैं। जालसाजों ने उनके खाते से 10 लाख रुपए पार कर दिए। मामले की जानकारी पर दिल्ली में साइबर पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज कर ली है।

वह सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं। जानकारी के मुताबिक, इस फ्रॉड को अंजाम देने वालों ने उन्हीं का फोटो दिखा कर उनकी फर्म से ये रकम ठग ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सूर्या फर्म के चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) को किसी अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज पहुंचा था। इस संदेश में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था।

रोचक बात यह है कि जिस नंबर से वॉट्सऐप से यह मैसेज भेजा गया, उसके प्रोफाइल पर राजू बिस्टा का फोटो लगाया गया था। समझा जा सकता है कि जालसाजों ने सीजेएम को चकमा देने के लिए यह पैंतरा अपनाया।

यही वजह रही कि सीजीएम ने समझा कि मैसेज बिस्टा की ओर से आया है। नतीजतन उन्होंने बिना किसी सवाल-जवाब के पैसे ट्रांसफर कर दिए। इस मैसेज में 10 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। खबरों की मानें तो बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को भी सांसद के पर्सनल एसिस्टेंट के नाम बताकर एक फोन कॉल किया गया था।

बिस्टा का जन्म एक गोरखा परिवार में तीन जनवरी 1986 को हुआ था। वह मूल रूप से उत्तर पूर्वी सूबे मणिपुर के रहने वाले हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद हैं। वह इसके अलावा बीजेपी के प्रवक्ता भी हैं। 14 जुलाई, 2021 को वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए गए थे।

उन्होंने मणिपुर विवि से जुड़े प्रेसिडेंसी कॉलेज से बीए (बैचलर इन आर्ट्स) किया है। साल 2006 में उनकी अनीता बिस्टा से शादी हुई थी, जिससे उन्हें दो बेटियां हुईं। पेश से बिस्टा कारोबारी हैं, जबकि वह समाज कार्यों में भी खुद को शामिल रखते हैं।

बिस्टा की रुचि ग्रामीण इलाकों में स्कूल भारती संगठन (एसबीओ) के जरिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने, छात्रों को स्कॉलरशिप-किताबें और अन्य संसाधन मुहैया कराने, पर्यावरण को बचाने और उसके संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों आदि में है।