Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में विरोध प्रदर्शन में पाक विदेश मंत्री (Pak Foreign Minister) बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) का पुतला जलाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद प्रताप चिकलीकर (Pratap Chiklikar) का हाथ मामूली रूप से झुलस गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार (18 दिसंबर, 2022) को यह जानकारी दी।
बिलावल के खिलाफ नांदेड में किया गया प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिलावल की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी के चलते महाराष्ट्र में भी लोग प्रदर्शन कर बिलावल के बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। नांदेड में हुए विरोध प्रदर्शन में बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया, जिसमें प्रताप चिकलीकर का हाथ झुलस गया। हालांकि, उनको मामूली चोट आई है।
मौजूद लोगों ने की चिकलीकर की मदद
पार्टी पदाधिकारी ने कहा कि नांदेड़ के सांसद ने जैसे ही पाकिस्तान के मंत्री का पुतला जलाने के लिए माचिस जलाई, वह झुलस गए। अधिकारी ने कहा कि चिकलीकर को आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो ने की थी ये टिप्पणी
बता दें कि बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से इतर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी पर पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्रियों बीजेपी नेताओं के अलावा कांग्रेस और अन्य दलों ने भी पीएम मोदी पर इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा था, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत के प्रधानमंत्री हैं।” इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओसामा बिन लादेन को लेकर पाकिस्तान पर टिप्पणी की थी, जिस पर बिलावल नें यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी और एस. जयशंकर आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। वहीं, अब बिलावल ने कहा है कि उन्होंने गुजरात का कसाई शब्द नहीं गढ़ा बल्कि यह भारत की जनता ने ही गढ़ा है।