पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार से दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने कालकजी के डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया। इसके साथ ही भगवंत मान दिल्ली के चर्चित मोहल्ला क्लीनिक भी गए। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने सीएम मान के दिल्ली दौरे पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने भगवंत मान को मैसेज भेजा है और उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं।
भगवंत मान के कॉल का इंतजार: मनोज तिवारी ने कहा कि वो सीएम मान को उन स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक ले जाएंगे जिनके नाम उन्होंने नोट कर रखे हैं। मनोज तिवारी ने दिल्ली पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए लिखा- “भगवंत मान भाई जी दिल्ली में प्रदूषण बहुत ज्यादा है मास्क जरूर लगाना, नहीं तो प्रदूषण के कारण आपको भी नजला खांसी जुकाम हो जाएगा। डेमो स्कूल, क्लिनिक देखने के बाद आप मुझे कॉल करें तो नॉर्थईस्ट दिल्ली में हम मिल के देखते हैं, केजरीवाल जी भी आए तो ठीक नहीं तो आप खुद सीएम हैं, सच तो देखना होगा।”
आप सिर्फ मॉडल दिखा रही है रियालिटी नहीं: मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के नाम पर सिर्फ एक स्कूल बनाती है और उसे ही सबको दिखाती है। उन्होंने कहा कि 15-16 स्कूल ऐसे हैं, लेकिन 1024 स्कूलों में से बचे हुए स्कूलों की जो जर्जर हालत है, जहां टॉयलेट नहीं हैं, स्कूल की बिल्डिंग गिरने वाली है, उसे भी तो दिखाया जाए। सांसद तिवारी ने कहा कि आप सिर्फ मॉडल दिखा रही है रियालिटी नहीं। ये सिर्फ झूठ परोस रहे हैं।
एक ट्वीट में बीजेपी सांसद ने कहा- “भाई भगवंत मान जी आप केजरीवाल जी के जाल में मत फंसना। आपका नया कैरियर अभी शुरू हुआ है। आप तो पुराने साथी रहे हो लोकसभा में भी, तो चलो 2-3 स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक मैं अपनी नॉर्थईस्ट दिल्ली में दिखाता हूं। अब आप CM हैं सच तो देखना भी चाहिए, स्कूल के कमरों की कड़ी कुंडे वाली छत का दाम क्या होगा ये भी पता करेंगे।”
सरकार को 500 जुर्माना दें: मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल और मान दोनों को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान दिल्ली में बिना मास्क के घूम रहे हैं। ये लो नियमों से ऊपर हैं क्या? उन्होंने कहा कि ये लोग अपने ही नियम भूल गए हैं। अपनी सरकार को 500 जुर्माना दें और बच्चों के जीवन को जोखिम में न डालें।